ब्लॉग राइटिंग के बारे में आपने बहुत सी बार सुना होगा और कई लोगों को यह कहते हुए भी सुना होगा कि ब्लॉग राइटिंग से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। तो आपके जेहन में आया होगा कि पैसे कमाने के लिए Blog Kaise Likhe? इस ब्लॉग में Blog Kaise Likhe, SEO क्या है? Free में Blog Kaise Likhe, Personal writing in Hindi, Blog in Hindi, Article writing in Hindi और पैसे  कैसे कमाए आदि के बारे में जानेंगे। कई लोग ब्लॉग लिखना चाहते हैं लेकिन वह यही सोच कर रह जाते हैं कि Blog Kaise Likhe? इसीलिए हम यह ब्लॉग लाए हैं जो आपको  SEO friendly ब्लॉग लिखने में मदद करेगा। तो आइए देखें Blog Kaise Likhe (Personal writing in Hindi , Blog in Hindi , Article writing in Hindi) –



Blog Writing क्या है ?

ब्लॉग लिखना ही ब्लॉग राइटिंग कहलाता है। ब्लॉग, ब्लॉग राइटर द्वारा साझा किए गए अपने अनुभव, भावना, ज्ञान और कौशल आदि को गूगल के माध्यम से अन्य लोगों तक पहुंचाना ब्लॉग राइटिंग कहलाता है। कुछ लोग ब्लॉग राइटिंग सिर्फ अपने अनुभव को बताने के लिए करते हैं तथा कुछ लोग ब्लॉग राइटिंग पैसे कमाने के लिए करते हैं। आज जब हम गूगल पर कोई भी Keyword सर्च करते हैं तो हजारों ब्लॉग हमें दिखाई देते हैं जैसे- Leverage Edu हर रोज कई सारे ब्लॉग पब्लिश करता है। और अभी जो आपकी स्क्रीन पर आप पढ़ रहे हैं वह भी एक ब्लॉग है जो Leverage Edu की साइट पर उपलब्ध है। यह किसी ना किसी ब्लॉग राइटर द्वारा लिखे गए होते हैं। ब्लॉग फ्री में भी लिखा जा सकता है। यदि ब्लॉग राइटिंग की दुनिया में आप भी अपना ब्लॉग फर्स्ट पेज पर देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका ब्लॉग सबसे पहले दिखे तो और भी जानकारी के लिए ब्लॉग को आखिर तक पढ़े।

Blog लिखने से पहले आवश्यक जानकारी 

ब्लॉग हम ऐसे ही शुरू नहीं कर सकते यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक करें उसके लिए ब्लॉग लिखने से पहले निम्नलिखित बातें जानना आवश्यक है-

  • आज का युग अलग-अलग तरह की बोलियों और भाषाओं को सराहना देता है इसका अर्थ यह है कि आप किसी भी भाषा में ब्लॉग लिख सकते हैं।
  • ब्लॉग लिखने से पहले ब्लॉग के बारे में पता होना चाहिए।
  • ब्लॉग लिखने से पहले गूगल पर सबसे ज्यादा कौन सा Keyword सर्च हो रहा है यह जानना आवश्यक है।
  • ब्लॉग उपयोगी होना चाहिए उसमें व्यर्थ का कुछ नहीं लिखा होना चाहिए।
  • यदि हम लोग हिंदी में लिख रहे हैं तो मात्राओं और शब्दों का ध्यान देना आवश्यक है। और यदि इंग्लिश में लिख रहे हैं तो स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखें।
  • ब्लॉग लिखने से पहले हमें Seo के बारे में पता होना चाहिए।
  • ब्लॉग लिखना कहां है ये भी पता होना चाहिए। ब्लॉग लिखने के लिए फ्री कई सारी वेबसाइट उपलब्ध है जिसके बारे में हम आगे पढ़ें।
  • ब्लॉग लिखने से पहले कोई विषय जैसे-शिक्षा, रेसिपी, खेलकूद आदि निर्धारित करें हर बार अलग-अलग प्रकार के विषयों पर ब्लॉग लिखना सही नहीं है।
  • ब्लॉग जिसके द्वारा लिखा जाता है वह ब्लॉगर कहलाता है तथा ब्लॉगर द्वारा जो कंटेंट या आर्टिकल लिखा जाता है ब्लॉग पोस्ट कहलाता है।
  • हम जिस भी वेबसाइट का उपयोग ब्लॉग को पब्लिश करने के लिए कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • ब्लॉग पोस्ट में image डालें जिससे आपका ब्लॉग आकर्षक लगता है।
  • ब्लॉग लिखने से पहले यह ध्यान रखें कि हमें किसी और का ब्लॉग कॉपी नहीं करना है इसे कंटेंट राइटिंग की दुनिया में plagiarism कहा जाता है। खुद के शब्दों में ब्लॉग लिखें।

यहां आपके दिमाग में दो शब्द आए होंगे Keyword और Seo चिंता ना करें आगे इसके बारे में विस्तार से बताया गया है पढ़ना जारी रखें और जानते रहिए blog kaise likhe-